27 सितंबर को लॉन्च होगा ये पावरफुल गेमिंग, जानें कीमत

वीवो का सब्सिडियरी ब्रैंड iQoo (आईक्यू) भारतीय बाजार में अपना नया 5जी फोन लाने जा रहा है। iQoo Z5 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 27 सितंबर को की जाएगी। इस बात का ऐलान कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कर दिया है। फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलने जा रहे हैं। आइए फोन की ज्यादा डीटेल्स जानते हैं।

भारत में इस फोन की बिक्री Amazon इंडिया के जरिए की जाएगी। पहले की एक रिपोर्ट के अनुसार, iQoo Z5 5G की भारत में कीमत 30,000 रुपये से कम होगी। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला गेमिंग डिवाइस होगा। चीन की माइक्रोब्लॉगिं वेबसाइट Weibo पर स्मार्टफोन के कुछ रेंडर भी शेयर किए गए हैं। पोस्ट में स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट और पर्पल / ब्लू ग्रेडिएंट में दिखाया गया है।

चीन में यह फोन 23 सितंबर को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि रियर कैमरा के बाकी सेंसर्स की जानकारी नहीं दी गई। साथ ही, iQoo ने स्मार्टफोन से कुछ सैंपल इमेज भी शेयर किए हैं। Weibo पर एक अन्य पोस्ट में पता लगता है कि iQoo Z5 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा।

Weibo पर कंपनी आधिकारिक पोस्ट से इस बात का भी खुलासा होता है कि फोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आने वाला है। iQoo ने यह भी पुष्टि की है कि स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होगी। कंपनी की पोस्टर में भी साफ देखा जा सकता है कि फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles