Metro Rail Jobs: ITI से ग्रेजुएट पास तक कर सकेंगे Metro में जॉब ,यहां करें आवेदन !

मेट्रो रेल में नौकरी (Metro Rail Jobs) करना  चाहते हैं तो तुरंत करें अप्लाई । आईटीआई (ITI Jobs) पास से लेकर स्नातक तक के  उम्मीदवारों को मिलेगा अच्छा वेतन । जूनियर इंजीनियर, सीनियर टेक्नीशियन समेत अनेक पदों के लिए भर सकते है फार्म , आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार स्वीकार किया जाएगा । फार्म भरने की लास्ट डेट  14 अक्टूबर 2021 या उससे पूर्व  ही  है।
इस भर्ती अभियान के द्वारा  अनेक पदों पर कुल 96 रिक्तियां हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी  महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maha Metro) की आधिकारिक वेब पोर्टल  punemetrorail.org पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। फार्म भरने से पहले यहां वैकेंसी डिटेल्स, एलिजिबिलिटी, वेतन आदि की जानकारी देख सकते हैं। अत्यधिक जानकारी  के लिए महाराष्ट्र मेट्रो रेल भर्ती 2021 नोटिफिकेशन पढ़े।

क्या है? पद विवरण …

यह भर्ती अभियान 96 पदों  को भरने के लिए चलाया गया  है, जिनमें से हर से  एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर डिप्टी मैनेजर, उप जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, सेक्शन इंजीनियर के पद के लिए 1 जगह  है, 23 पद  सीनियर स्टेशन के के लिए हैं कंट्रोलर/ट्रैफिक, कंट्रोलर/डिपो, कंट्रोलर/ट्रेन चालक , वरिष्ठ सेक्शन अभियंता,  के पद के लिए 3, कनिष्ट  अभियंता  के पद के लिए 18 रिक्तियां, वरिष्ठ  टेक्नीशियन के पद के लिए 43 पद , और खाता सहयोगी  के पद के लिए 4 रिक्त पद सम्मिलित  हैं।

क्या है ? चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में व्यक्तिगत साक्षात्कार के पश्चात  दस्तावेज सत्यापन और पद की श्रेणी के मुताबिक  चिकित्सा परीक्षा भी  होगी।

जाने क्या है ? शुल्क

कैंडिडेट को 400 रुपये फार्म फी देना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिला कैंडिडेट  फार्म शुल्क में बरियता दी गयी है।
 जाने क्या है? वेतन
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ट्रैक) – 01 पद – 46,000 – 1,45,000 रुपये
सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर (इलैक्ट्रिकल एंड मैनेकेनिकल – 80,000 – 2,20,000 रुपये
डिप्टी जनरल मैनेजर (सेफ्टी, ट्रेनिंग एंड कोर्डिनेशन) – 70000 रुपये से 200000 रुपये
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम एनालिस्ट – बीआईएम एंड एसएपी) -50000 रुपये से 160000 रुपये तक
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ट्रैक) – 01 पद – 46,000 – 1,45,000 रुपये
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर -1,00,000 – 2,60,000 रुपये
सीनियर स्टेशन नियंत्रक/यातायात नियंत्रक/डिपो नियंत्रक/ट्रेन ऑपरेटर सिग्नल, संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) – 40,000 – 1,25,000 रुपये
डिप्टी जनरल मैनेजर (सेफ्टी, ट्रेनिंग एंड कोर्डिनेशन) – 70000 रुपये से 200000 रुपये
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम एनालिस्ट – बीआईएम एंड एसएपी) -50000 रुपये से 160000 रुपये तक

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles