BJP ने रचा इतिहास, पहली बार मिली पुडुचेरी में राज्यसभा सीट, पीएम ने कही ये बात !

नई दिल्ली: पूरे देश  में अपने जनाधार और जनप्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाने की मुहिम में लगी BJP  को पुडुचेरी में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 1980 में BJP के नाम से गठित होने वाले राजनीतिक दल को पहली बार पुडुचेरी से राज्यसभा की सीट मिली है। आपको बता दें कि केंद्र शासित राज्य  पुडुचेरी में भारतीय जनता पार्टी, एआईएनआरसी की गठबंधन सरकार है और समझौते के तहत इस बार राज्यसभा सीट भाजपा के खेमे  में आई है और इस तरह से पुडुचेरी से पहली बार राज्यसभा में भाजपा का कोई सांसद पहुंचा है और वो भी निर्विरोध निर्वाचित होकर। वहीं पार्टी की इस सफलता से खुश होकर  प्रधानमंत्री  मोदी ने पुडुचेरी से BJP  को पहली बार राज्यसभा सीट मिलने पर  पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात कही है।
पुडुचेरी की जीत से खुश PM  नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि यह BJP  के सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है कि हमारी पार्टी को एस सेल्वागणपति जी के रूप में पुडुचेरी से पहला राज्यसभा सांसद मिला है। श्री मोदी  ने पुडुचेरी की जनता का आभार व्यक्त करते  हुए यह भरोसा दिलाया कि वे प्रदेश  की प्रगति के लिए लगातार काम  करते रहेंगे।

इसके साथ ही PM मोदी  ने अपने मंत्रिमंडल के दो सहयोगियों सवार्नंद सोनोवाल और एल मुरुगन को भी राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं  दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि मेरे मंत्रिमंडलीय सहयोगियों सवार्नंद सोनोवाल और एल मुरुगन को क्रमश: असम और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर बहुत- बहुत शुभकामनाएं ।

प्रधानमंत्री मोदी ने  अपने दोनों मंत्रिमंडलीय सहयोगियों पर विश्वास जताते हुए लिखा कि ये दोनों संसद की कार्यवाहियों में अपना योगदान देंगे और लोगों की भलाई के हमारे एजेंडे को बढ़ाएंगे। आपको बता दें कि सोमवार को इन सीटों पर नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी और इन सभी सीटों पर एक ही उम्मीदवार होने की वजह से निर्वाचन अधिकारियों ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles