पश्चिमी वायु कमान के पद को एयर मार्शल अमित देव एवीएसएम वीएसएम एडीसी थामा !

नई दिल्ली :एयर मार्शल अमित देव एवीएसएम वीएसएम एडीसी ने एक अक्टूबर 2021 को पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी-इन-सी) की नियुक्ति ग्रहण की। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, एयर मार्शल को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की उड़ान शाखा में दिसंबर 1982 में फाइटर पायलट के रूप में कमीशन किया गया था। एक फाइटर स्ट्राइक लीडर के रूप में इस वायु सेना अधिकारी के पास आईएएफ की सूची में विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों पर लगभग 2500घंटे का उड़ान का अनुभव है।
भारतीय वायु सेना में तकरीबन  39 साल  की सेवा के दौरान, वायुसेना अधिकारी ने कई महत्वपूर्ण कमांड और स्टाफ नियुक्तियां की हैं। उन्होंने मिग-21 स्क्वाड्रन, फ्रंटलाइन एयरबेस, एयर डिफेंस डायरेक्शन सेंटर और ऑपरेशनल फाइटर बेस की कमान संभाली है। उन्होंने वायुसेना मुख्यालय में सहायक वायुसेनाध्यक्ष (निरीक्षण), महानिदेशक वायु संचालन और एयर ऑफिसर इंचार्ज पर्सनेल का कार्यभार भी संभाला है। वर्तमान नियुक्ति संभालने से पहले, उन्होंने एओसी-इन-सी वेस्टर्न एयर कमान की जिम्मेदारी थामी  है।
एयर मार्शल को अति विशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त हो चुके हैं. उन्हें 1अगस्त 2021को भारत के माननीय राष्ट्रपति के मानद एड-डी-कैंप (एडीसी) के रूप में नियुक्त किया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles