बुंदेलखंड के गांवों में घर-घर जल आपूर्ति की उल्टी गिनती प्रारम्भ , आगामी माह से होंगे परीक्षण !

उत्तर प्रदेश :यूपी  में बुंदेलखंड (Bundelkhand) के ग्रामीण क्षेत्रों में जल की आपूर्ति (Water Supply) की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गयी है . उत्तर प्रदेश  सरकार ने हर घर नल योजना के अंतर्गत बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्रों  तक जल  पहुंचाने के लिए मेन लाइन बिछाने का कार्य तकरीबन पूर्ण  कर लिया है. अगले महीने के अंतिम हफ्ते  बुंदेलखंड के घरों को जल आपूर्ति कनेक्शन से जोड़ने की शुरुआत होगी. नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग इसके साथ ही बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति का परीक्षण की शुरुआत करने जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक , उत्तर प्रदेश  सरकार दिसंबर से बुंदेलखंड के हजारों गांवों में घर-घर पेयजल की आपूर्ति प्रारम्भ करने जा रही है. जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना को तय अवधि से लगभग 6 माह  पूर्व पूर्ण कर प्रारम्भ करने जा रही है. जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा और ललितपुर के ग्रामीण क्षेत्रों से इसकी शुरुआत करने की तैयारी है. प्रमुख सचिव नमामि गंगे, अनुराग श्रीवास्तव ने तैयारियों की समीक्षा के पश्चात  काम और तेज करने के आदेश  दिए हैं.
उन्होंने बताया कि 32 परियोजनाओं में कुल 467 पाइप पेयजल योजनाओं पर दिन रात काम चल रहा है. हर घर नल योजना के अंतर्गत बुंदेलखंड के 1195265 (11 लाख, 95 हजार 265) घरों में शुद्ध जल  की आपूर्ति की जाएगी.
झांसी, महोबा सहित बुंदेलखंड के अनेक जनपदों  में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का 70 प्रतिशत  काम पूरा कर लिया है. प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि दिसंबर से बुंदेलखंड के गांवों में जलापूर्ति प्रारम्भ  करने के लिए विभाग तैयारी कर रहा है. सरकार के निर्देश के अनुसार योजनाओं को प्रारम्भ  किया जाएगा. पीने का साफ पानी मिलने से इलाके के लोगों को बीमारियों से तो छुटकारा मिलेगा , साथ ही पानी की उपलब्धता की परेशानी भी दूर हो जाएगी.
ये है पूरी बुंदेलखंड पाइप पेयजल परियोजना
– परियोजनाओं की कुल संख्या- 32
– परियोजनाओं के तहत योजनाओं की संख्या- 467
– इंटेक वेल की संख्या- 43
– WTP  की संख्या- 42
– CWR  की संख्या- 351
– OHTS की संख्या- 1258
– ग्राम पंचायतों को मिलेगा लाभ- 2608
– लाभान्वित होने वाले राजस्व ग्राम- 3823
– कुल लाभान्वित होने वाली जनसंख्या- 7268705

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles