जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांदरबल के माता खीर भवानी मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपस्थित रहे। श्रीनगर में जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बहुत लोगों ने प्रश्न उठाए कि धारा 370 हटने के पश्चात घाटी के लोगों की जमीन छीन ली जाएगी… ये लोग विकास को बांध कर रखना चाहते हैं, अपनी सत्ता को बचाकर रखना चाहते हैं, 70 वर्ष से जो भ्रष्टाचार किया है उसको जारी रखना चाहते हैं।
बहुत लोगों ने सवाल उठाए कि धारा 370 हटने के बाद घाटी के लोगों की ज़मीन छीन ली जाएगी… ये लोग विकास को बांध कर रखना चाहते हैं, अपनी सत्ता को बचाकर रखना चाहते हैं, 70 साल से जो भ्रष्टाचार किया है उसको चालू रखना चाहते हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, श्रीनगर pic.twitter.com/uHXvfwGXg7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2021
कश्मीर घाटी में गृह मंत्री अमित शाह की हुंकार
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि फारुख साहब ने भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी… मैं घाटी के युवाओं से बात करना चाहता हूं। मैंने घाटी के युवाओं के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। घाटी, जम्मू और नए बने लद्दाख का विकास पाक़ीज़ा मकसद से उठाया गया है कदम है। POK आपके पास है, वहां पूछिए कि गांव में बिजली आई, अस्पताल है, मेडिकल कॉलेज बन रहा है क्या? गांव में पीने का पानी आता है क्या? महिलाओं के लिए शौचालय बना है क्या? वहां कुछ नहीं हुआ है और ये लोग पाकिस्तान की बात करते हैं।
फारुख साहब ने भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी… मैं घाटी के युवाओं से बात करना चाहता हूं। मैंने घाटी के युवाओं के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। घाटी, जम्मू और नए बने लद्दाख का विकास पाक़ीज़ा मकसद से उठाया गया है कदम है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, श्रीनगर pic.twitter.com/N2GVrx56gc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2021