वाराणसी को PM मोदी की सौगात, करोड़ों की विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी…

वाराणसी को PM मोदी की सौगात, करोड़ों की विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी…
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने अपने सियासी अभियान भी तेज कर दिए हैं और इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव की कमान संभाल ली है एक हफ्ते में दूसरी बार यूपी आए पीएम मोदी ने सोमवार को सिद्धार्थनगर और वाराणसी को विकास की सौगात से नवाजा है। पीएम मोदी ने सिद्धार्थनगर से उत्तर प्रदेश को एक साथ 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात देकर मिशन 2022  को सफल बनाने की ओर एक और कदम चल दिया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। यूपी दौरे के तहत वह सिद्धार्थनगर पहुंचे थे। जहां से पीएम मोदी ने माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सहित एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर एवं जौनपुर में 2,329 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया। सिद्धार्थनगर के बाद पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे। जहां से उन्होंने 5,189 करोड़ की 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं ‘पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन’ का शुभारंभ किया।
 इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
Previous articleसर्वोच्च न्यायालय ने NEET पीजी की काउंसलिंग को टालने को कहा, पढ़िए पूरी खबर …
Next articleकश्मीर की शांति में अब कोई खलल नहीं डाल सकता -अमित शाह ….