नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने के एलान के पश्चात कांग्रेस ने शनिवार यानी आज किसान विजय दिवस मनाने के साथ-साथ पूरे देश में विजय रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिससे किसानों के विरोध के मुद्दे पर पार्टी की राजनीतिक योजना बदल रही है।
पुरे भारतमें पेट्रोल और डीजल के मूल्यों को वापस लेने के पश्चात, कृषि कानूनों को रद्द करना दूसरा बड़ा निर्णय है जो मोदी सरकार ने जनता के बड़े विरोध के पश्चात लिया है।
अब कांग्रेस महंगाई को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें देश के सामने उपस्थित अन्य सभी दबाव वाले मुद्दे भी सम्मिलित हैं। अत: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने शुक्रवार को सभी प्रदेश सरकारों को पत्र लिखकर कहा कि तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद पार्टी द्वारा शनिवार को पूरे देश में किसान विजय दिवस मनाया जाएगा।
मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का जश्न लोगों तक पहुंचे इसके लिए किसान विजय रैली का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस की प्रदेश यूनिट के अध्यक्षों ने जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को किसान विजय दिवस मनाने के निर्देश दिए हैं।