मिन्स्क: बेलारूस में करीब 1,000 इराकी रिफ्यूजियों ने अपने वतन लौटने की इच्छा जताई है, जबकि शरणार्थियों का एक समूह मिंस्क एयरपोर्ट से विमान से इराक लौट गया है।
रूस और बेलारूस में इराकी वाणिज्य दूतावास माजिद अल-किनानी के हवाले से कहा गया कि इराक लौटने की इच्छा रखने वाले तकरीबन 1,000 लोगों से अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
पश्चिमी यूरोप में शरण प्राप्त करने के लिए हजारों रिफ्यूजी, अधिकतर मध्य पूर्व से, बेलारूस से पोलैंड, लिथुआनिया और अन्य यूरोपीय संघ के देशों में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पोलैंड जैसे देशों ने सीमा नियंत्रण को कड़ा कर दिया है और अवैध प्रवेश को रोक दिया है, जिससे बड़ी तादाद में अप्रवासी सीमा पर फंस गए हैं।