आगरा में मुग़ल रोड का नाम बदल कर ,महाराजा अग्रसेन मार्ग रखा गया !

Mughal Road in Agra
नई दिल्ली। यूपी में पिछले कुछ वक्त में सीएम योगी आदित्यनाथ के तरफ से कई शहरों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों के नाम बदला गया है। ताजनगरी आगरा (Agra) में सड़कों और चौराहों के नामकरण का दौर अब भी चल रहा है। वृहस्पतिवार को शहर के मेयर नवीन जैन (Agra Mayor Naveen Jain) ने मुगल रोड का नाम महाराजा अग्रसेन कर इसका अभिमुखीकरण किया गया। इसके पश्चात  अब आगरा में कई स्थानों के नाम बदले जा चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा कई स्थानों के नामकरण के पश्चात असल में मेयर नवीन जैन ने आगरा के कई चौकों और सड़कों के नाम बदल दिए हैं। सुल्तानगंज की पुलिया (विकल चौक) में स्थित मुगल रोड के नाम को बदलकर महाराजा अग्रसेन जी रखा गया है। गौरतलब है कि महाराजा अग्रसेन को वैश्य समुदाय भगवान के रूप में पूजता है। उन्होंने (महाराजा अग्रसेन) हर घर से एक ईंट और एक रुपया का वैचारिक आंदोलन चलाकर समाज को आपस में जोड़ने और उसे मजबूती देने का कार्य किया था। बीते दिन (बृहस्पतिवार) शिव शंकर सेवा सदन के पास कमला नगर में सड़क का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर  पर मुगल रोड का नाम बदलकर अग्रसेन मार्ग किया गया।

वैश्य समुदाय ने किया धन्यवाद !
मुगल रोड का नाम परिवर्तित अग्रसेन मार्ग करने पर वैश्य समुदाय ने महापौर को बधाई दी साथ ही उनका आभार जताया। कार्यक्रम में मेयर नवीन जैन ने कहा कि विकल चौक से एंट्री रोड का नाम मुगल रोड रखा गया है। लोगों का कहना है कि महाराजा अग्रसेन के हजारों अनुयायी और वैश्य समुदाय के लोग कमला नगर क्षेत्र में निवास करते हैं ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी इस सड़क का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का अनुरोध किया था।
Previous articleबेलारूस में लगभग 1,000 रिफ्यूजी इराक लौटने को राजी !
Next articleकेन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का अवतरण दिवस आज , BJP के कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई !