यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज देवरिया के भाटपार रानी विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज BTC TET परीक्षा का टेस्ट था और एक गिरोह ने परीक्षा लीक किया है। हमने तत्काल परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया है।
साथ ही सभी बच्चे आई कार्ड के माध्यम से यूपी परिवहन की बसो से अपने घर को जाएंगे वहीं उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस पूरे मामले में कुल 23 लोग गिरफ्तार हुए हैं और सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो रहा है और सभी की संपत्ति जप्त होगी इसके साथ ही साथ सभी पर NSA के तहत बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी बोले कोई कितना बड़ा हो उनके घर पर बुलडोजर अवश्य चलेगा। देवरिया में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाए यह सब का सपना था। केवल गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज था वह भी जर्जर स्थिति में था। यदि उस मेडिकल कॉलेज में पहिया होता है तो जिस प्रकार से सभी चीनी मिले बेच दी गयी।
70 सालों में उत्तर प्रदेश में सिर्फ़ 12 मेडिकल कॉलेज बने थे। पिछले 5 सालों में प्रदेश में 33 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। हर ज़िले में मेडिकल कॉलेज होगा, इस लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है: देवरिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/zT1D3ZP2j2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2021