Tuesday, April 8, 2025

संसद में PM मोदी ने किया नौनिहालों से भेट ,दिया चॉकलेट …

नई दिल्ली। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज संसद में छोटे बच्चों से मुलाकात की। भेट के दौरान प्रधानमंत्री ने इन सभी बच्चों के साथ खुलकर बात की और चॉकलेट भी दिया।
बच्चों ने जय श्री राम कह कर श्री मोदी का अभिवादन किया और एक छोटी लड़की ने उन्हें भक्ति गीत भी सुनाया। दरअसल, ये सभी लड़कियां केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में रहती हैं और लंबे अरसे  से बार-बार श्री मोदी  से मिलवाने का आग्रह कर रही थी। बच्चों के प्रति सदैव से विशेष स्नेह रखने वाले PM  नरेंद्र मोदी को जैसे ही इनकी इच्छा के विषय में जानकारी हुई , उन्होंने तत्काल इन नौनिहालों को मुलाकात के लिए बुला लिया। एक समाचार एजेंसी से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि छोटे बच्चों में भी PM मोदी को लेकर क्रेज है।
उन्होंने कहा, ये सभी मेरे आश्रम के बच्चे हैं जो लंबे वक्त से मोदी जी से मिलने की इच्छा जता रहे थे। मैंने जैसे ही इनके बारे में उन्हें बताया, उन्होंने तत्काल इन बच्चों से मिलने की इच्छा जाहिर कर दी। PM मोदी से भेंट करने के उपरांत प्रसन्न नजर आ रहे इन बच्चों ने एजेंसी से बात करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलकर जय श्री राम कहा और PM ने उन सबके साथ बहुत अच्छी तरह से बात की और सबको चॉकलेट भी दिया। दिव्यांशी नाम की एक छोटी सी लड़की ने श्री मोदी को भक्ति गाना भी गाकर सुनाया। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles