India vs New Zealand 2nd Test : भारत के 325 रन के स्कोर पर पहली इनिंग समाप्त हुई ,पटेल ने लिए 10 विकेट !

मुंबई। भारत बनाम न्यूजीलैंड के मध्य खेली जा रही शृंखला का दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में न्यूजीलैंड के स्पीनर गेंदबाज एजाज पटेल ने दस विकेट लेकर इंडियन टीम को 325 रनों पर ढेर कर दिया। इंडियन टीम ने 109.5 ओवर में 10 विकेट देकर  325 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने जबरजस्त इनिंग खेलते हुए सेंचुरी लगाई।
उन्होंने 311 गेंदों का मुकाबला कर 4 सिक्स और 17 चौकों के सहयोग से 150 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेलते हुए अपना पचासा जड़ा। न्यूजीलैंड के स्पीनर गेंदबाज एजाज पटेल ने अकेले दम पर 47.5 ओवर में 119 रन देकर भारतीय टीम के 10 बैट्समैन को  पवेलियन लौटा दिया ।
जिसमें शुभमन गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली और रिद्धिमान साहा भी एजाज पटेल की गेंद में LBW आउट हो गए, श्रेयस अय्यर को पटेल ने कैच आउट कराया और आर अश्विन को बोल्ड कर दिया।
वहीं, मयंक अग्रवाल को 150 पर, अक्षर पटेल 52, जयंत यादव 12 और मोहम्मद सिराज को 4 रन पर आउट करके वापस पवेलियन भेज दिया। जिसमें पटेल ने तीन बल्लेबाजों को LBW, दो को क्लीन बोल्ड और 5 बैट्समैन को कैच आउट कराया।
स्कोर :
भारत 325/10 (मयंक अग्रवाल 150, अक्षर पटेल साहा 52, शुभनम गिल 44 , एजाज पटेल 10/47.5)।
प्लेइंग इलेवन की टीम :
भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन,जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विल सोमरविले, एजाज पटेल।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles