उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बकरीद के मध्यनजर अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जानवरों को खुले में न काटा जाए.
जनसत्ता की खबर के मुताबिक वीडीयो कांफ्रेंसिंग के जरिए की गई बैठक में योगी ने अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि काटे जाने वाले जानवरों का खून नालियों में न बहाया जाए और दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत न हो.
ये भी पढ़ें- केरल में संघ के बड़े दावे, पोप ने भी दुनिया के ईसाइयों से की मदद की अपील
वहीं अधिकारियों को शांति बनाए रखने के लिए कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी सख्त आदेश दिए गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने त्योहार के चलते बिजली-पानी स्पलाई को सुनिश्चत करने के साथ-साथ इस बात पर भी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं कि राज्य में किसी संरक्षित जानवार की बलि न दी जाए. सीएम योगी ने उन इलाकों पर खास ध्यान रखने को कहा है कि जहां बकरीद के दौरान कांवड़ यात्रा गुजरनी है.
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या न बताया है कि अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं कि संरक्षित जानवरों को न काटने दिए जाएं. वहीं उन्होने ये भी कहा कि लोग अपना त्योहार मनाएं लेकिन गोकशी को बर्दाश्त नही किया जाएेगा.