मेजर जनरल के पद पर पदोन्नति के बाद जनरल पांडे ने पश्चिमी लद्दाख में ऊंचाई वाले अभियानों में शामिल ८ माउंटेन डिवीजन की कमान संभाली और इसके बाद सैन्य अभियान निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में भी काम किया तथा लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत होकर उन्होंने दक्षिणी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ की जिम्मेदारी भी संभाली।
भारतीय सेना को थल सेना प्रमुख के रूप में मिलें जनरल मनोज पांडे, बनें भारत के २९वें थल सेना प्रमुख ,जनरल एम. एम नरवणे की ली जगह। जनरल मनोज पांडे कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं, जो भारत के सेना प्रमुख का पद संभालेंगे। इससे पहले जनरल मनोज पांडे ईस्टर्न कमांड के कमांडिंग ऑफिसर और अंडमान एंड निकोबार कमांड के कमांडर इन चीफ का कार्यभार भी संभाला हैं तथा परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल जैसे अनेकों मेडल अपने नाम कर कर चुके हैं।
इन्होंने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर 117 इंजीनियर रेजिमेंट की अगुआई , ऑपरेशन पराक्रम के दौरान रेजिमेंट कमांडर का पद भी संभाला तत्पश्चात आर्मी वॉर कॉलेज, महू में दाखिला लिया और हायर कमांड का कोर्स पूरा कर हेडक्वॉर्टर 8 माउंटेन डिवीजन में कर्नल क्यू का पदभार लिया।
मेजर जनरल के पद पर पदोन्नति के बाद जनरल पांडे ने पश्चिमी लद्दाख में ऊंचाई वाले अभियानों में शामिल ८ माउंटेन डिवीजन की कमान संभाली और इसके बाद सैन्य अभियान निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में भी काम किया तथा लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत होकर उन्होंने दक्षिणी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ की जिम्मेदारी भी संभाली।उन्होंने अपने बेहतरीन करियर में कई अहम पदों पर सेवाएं दीं और विभिन्न इलाकों में आतंकवाद रोधी अभियानों में अपना अहम योगदान भी दिया है ।
इन्होंने ने इथोपिया तथा एरिट्रिया में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में चीफ इंजीनियर के तौर पर भी सेवा प्रदान किया है। ये मिलिट्री ऑपरेशन डायरेक्टोरेट में एडिशनल डॉयरेक्टर जनरल के पद पर नियुक्त हुए है।साथ ही में ये सेना मुख्यालय में चीफ ऑफ स्टाफ मुख्यालय दक्षिणी कमान और महानिदेशक अनुशासन समारोह और कल्याण में भी अपनी बेहतरीन सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
जनरल मनोज पांडे मुख्य रूप से नागपुर के रहने वाले हैं । इनके पिता चंद्रशेखर पांडे जी नागपुर विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष थें और इनकी माता जी ऑल इंडिया रेडियो के कार्यक्रम मधु मालती की प्रस्तोता थीं और लेफ्टिनेंट जनरल पांडे की पत्नी अर्चना पांडे डेंटिस्ट तथा उनका पुत्र और पुत्रवधू दोनों भारतीय वायु सेना में पायलट हैं।