तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि एक स्वर्गीय लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो मित्रा द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘द लर्किंग हाइड्रा: साउथ एशियाज टेरर ट्रैवेल’ के विमोचन के दौरान कहा, ‘हिंसा का राजनीतिक संसाधन के रूप में इस्तेमाल करना आतंकवाद का कृत्य बन चुका है। पीएफआई जैसे संगठन का एक ही उद्देश्य इस देश को अस्थिर करना है।
राज्यपाल ने कहा, ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक बहुत ही खतरनाक संगठन है। इसका उद्देश्य केवल भारत को भीतर से अस्थिर करना और खोखला बनाना है।
राज्यपाल ने कहा, ‘ऐसी कई पॉलिटिकल पार्टियां हैं, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस खतरनाक संगठन (PFI) का समर्थन कर रही हैं। यह एक ऐसा खतरा है जिससे हम सभी को बहुत सावधान रहने की जरूरत है।
राज्यपाल ने कहा सरिया तथा अफगानिस्तान जो भीरतीय लोग आतंकी गतिविधियों में शामिल है उनके पीछे चरमपंथी इस्लामिक संगठनों जैसे कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( Popular Front of India) का मुख्य रुप से हाथ हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों का प्राथमिकता लोगों को भड़काया जाना है, जिससे भविष्य में नागरिक अशांति की स्थिति उत्पन्न होने हो सकती है।
पीएफआई हाइड्रा से भी भयानक बिना सिर पैर वाला शैतान हैं, जिसके कई सारे मुखौटे है , मगर ये मुख्य तौर से छात्र संगठन तथा राजनीतिक दलों के सहारे अपने काम को अंजाम देते हैं।