Lava ने मात्र 8,999 रुपये में मार्केट में उतारा नया स्मार्टफोन
भारतीय टेक कंपनी लावा ने प्री-बुकिंग के एक दिन बाद अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Lava Blaze को कस्टमर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। Lava Blaze के रियर कैमरे सेटअप की डिजाइन iphone जैसी है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ USB Type-C सपोर्ट चार्जिंग पोर्ट भी है। Lava Blaze का बैक पैनल शीशे का है। कंपनी के दावे के अनुसार ग्लास बैक पैनल के साथ इस सेगमेंट में आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है।
किस दाम पर मिल रहा है लावा ब्लेज
लावा ब्लेज का प्राइज 8,699 रुपये रखा गया है। फोन की बिक्री 14 जुलाई से फ्लिपकार्ट, लावा के ऑनलाइन स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर से प्रारंभ होगी । 14 जुलाई तक फोन के लिए प्री-बुकिंग किया जा सकता है ,प्री-बुक करने वाले फर्स्ट 1,000 कस्टमर्स को Lava Probuds 21 फ्री में मिलेगा।