राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां प्रारंभ ,विमान के जरिए भेजी जा रही मतदान पेटियां

Presidential Elections 2022: भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव 2022 (Presidential Elections) को देखते हुए दिल्ली (Delhi) और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी सहित कई  राज्य विधानसभा सचिवालयों को नामित मतपेटियों, मतपत्रों और अन्य चुनाव सामग्री का वितरण प्रारंभ कर दिया है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा .

वहीं, राष्ट्रपति चुनाव की समयसीमा को पूर्ण करने के लिए मिस्टर बैलेट बॉक्स के नाम से एक हवाई टिकट बुक किया गया है. दरअसल, इस पूरी प्रक्रिया में मिस्टर बैलेट बॉक्स का सबसे महत्व पूर्ण भूमिका होती है. वहीं, इलेक्शन कमीशन ने राज्यों को मतपेटी, मतपत्र सहित चुनावी सामग्री भेजना प्रारंभ कर दिया है.

जानकारी के अनुसार , 14 जुलाई तक इसे सभी प्रदेशों सहित केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दिया जाएगा. आज यानी बुधवार को कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी सहित रिटर्निंग अधिकारी को मतपेटियां सौंपी गई हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles