Flood Update: देश के कई प्रदेशों में इन दिनों बारिश (Rain) के चलते बाढ़ का कहर जारी है. इनमें महाराष्ट्र, एमपी , गुजरात, राजस्थान, केरल और असम शामिल हैं. इसके अतिरिक्त भारत के कई जगहों पर मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गए हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में भी भीषण बारिश के चलते हालत बिगड़ते जा रहे हैं.
यहां लगातार हो रही वर्षा के कारण नदियों का जल स्तर काफी वृद्धि हो गई है जिस कारण दुर्घटना के कई मामले देखने को मिले हैं. ताजा मामला जम्मू-कश्मीर के पूंछ से आया है, जहां नदी में फंसे दो युवकों को सेना के जवानों ने बचा लिया. अचानक नदी का जल स्तर बढ़ जाने से दोनों युवक सैलाब में बीच फंस गये थे.
कश्मीर के पूंछ में नदी में फसे दो युवकों को जवानों से बचाया
गौरतलब है कि, अत्यधिक बारिश के चलते पुंछ (Poonch) की बेतार नदी में अचानक आए सैलाब के कारण दो युवक नदी की तेज धार के बीच फंस गए. पुंछ में तैनात सेना की दुर्गा बटालियन (Durga Battalion) के जवानों को जैसे ही इस की जानकारी मिली, उन्होंने युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) प्रारंभ कर दिया. देवदूत बने जवानों ने काफी मुस्किल के बाद अंततः दोनों युवकों को नदी से बाहर निकालने में कामयाब हो गए . सेना के अफसरों ने बताया कि काफी देर तक जल के तीव्र बहाव में फंसे होने की वजह से दोनों युवकों का स्वास्थ्य खराब होने लगा लिहाजा दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.