मंगलवार यानी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान कुल 55 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई. मंगलवार को चली योगी कैबिनेट मीटिंग में 18 नई नगर पंचायतों के गठन समेत 20 नगर निकायों के सीमा विस्तार का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही यूपी सरकार ने मौजूदा बॉयलर नीति में भी फेरबदल किया है.
By August, new policies for all sectors should come & experts should be added to it. Process of selecting partner countries should be done on priority basis. Will have to build dialogue with reputed companies: UP CM Yogi Adityanath in review meeting on UP Global Investors Summit pic.twitter.com/qvfRS6JSta
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2022