शिवपाल ने मुर्मू को दी बधाई, SP पर किया हमला – मेरी चिट्ठी के वजह से हुई क्रॉस वोटिंग

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मेरी चिट्ठी के असर के चलते समाजवादी पार्टी  में क्रॉस वोटिंग हुई। आपको बता दें कि नेताजी के बारे में यशवंत सिन्हा के एक पुराने बयान को लेकर शिवपाल ने SP विधायकों से अपील की थी। शिवपाल ने कहा कि  एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू जी से समय लेकर मिलूंगा। द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्होंने बधाई दी।

बता दें कि शिवपाल यादव ने कहा था कि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाया था कि वह ISI के एजेंट हैं। हम उन्हें कभी भी समर्थन नहीं कर सकते। एसपी के कट्टर नेता, नेताजी के सिद्धांतों का पालन करने वाले ऐसे आरोप लगाने वाले कैंडिडेट का केभी समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने अखिलेश यादव को भी अपने निर्णय पर भी विचार करने के लिए  कहा था जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही नेताजी को अपमानित किया है।
बीजेपी के कहने पर शिवपाल ने लिखी थी चिट्टी

उधर, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने शिवपाल यादव से चिट्ठी लिखवाई और फिर उसे वायरल करवाया है। गौरतलब है कि शिवपाल ने अखिलेश यादव को लिखे पत्र में कहा था कि यशवंत सिन्हा ने नेताजी को ISI एजेंट कहा था अत: उन्हें समर्थन देने पर विचार करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles