उमेश कोल्हके हत्याकांड :7 आरोपी NIA अदालत में पेश, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

उमेश कोल्हके हत्याकांड :7 आरोपी NIA अदालत में पेश, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अमरावती केमिस्ट मर्डर केस में 7 आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। INA ने आज केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड के 7 आरोपियों को अमरावती में स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की ज्यूडिशियल  कस्टडी में भेज दिया है। इन्होंने नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने से नाराज होकर उमेश कोल्हके की हत्या कर दी थी।

बीते महीने जून में अमरावती में हुई थी हत्या 

उदयपुर के कन्हैयालाल के जैसे ही 21 जून को अमरावती में 54 वर्षीय उमेश कोल्हे की भी गला काटकर हत्या कर दी गई थी। वजह थी नुपुर शर्मा के समर्थन में उसकी तरफ से किया गया पोस्ट। उमेश के बेटे संकेत कोहले की तरफ से दर्ज शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच के आधार पर मामले में दो लोगों मुदस्सिर अहमद (22) और शाहरुख पठान (25) को 23 जून को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ के बाद सामने आया था कि उमेश की हत्या में चार और लोग शामिल थे। बाकी आरोपियों अब्दुल तौफिक (24), शोएब खान (22), आतिब रशीद (22) और शमीम फिरोज अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।

घटना 21 जून को रात 10 से 10.30 बजे के बीच हुई, जब उमेश कोल्हे अपना मेडिकल स्टोर बंद कर के जा रहे थे। बेटा संकेत दूसरे स्कूटर पर उनके साथ ही था। महिला कॉलेज न्यू हाई स्कूल के गेट के पास अचानक दो मोटरसाइकिल सवारों ने उमेश को रोक दिया। इसके बाद एक हमलावर ने उनके गले के बाईं तरफ चाकू से वार कर दिया। इससे उमेश खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गए। बेटे संकेत का कहना था कि इस घटना के बाद उसने मदद की आवाज लगाई लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे। आसपास के कुछ लोगों की मदद से उमेश को पास के ही एक्सॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां  इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Previous articleसुभासपा प्रमुख OP राजभर को योगी सरकार ने दी वाई श्रेणी की सुरक्षा
Next articleशिवपाल ने मुर्मू को दी बधाई, SP पर किया हमला – मेरी चिट्ठी के वजह से हुई क्रॉस वोटिंग