दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी (Excise Policy) की सीबीआई जांच को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने इस पर कहा कि हमारे देश में एक नया सिस्टम बनाया गया है जिसमे पहले यह तय किया जाता है कि किस आदमी को जेल भेजना है। इसके बाद उस पर आरोप लगाने की प्रक्रिया होती है। केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया पर चलाया गया पूरा का पूरा केस बिल्कुल झूठा है। मैं सिसोदिया को 22 साल से जान रहा हूं, वह बेहद ईमानदार आदमी हैं।
केजरीवाल ने आबकारी नीति पर CBI जांच की सिफारिश मामले में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए बोला कि मनीष सिसोदिया को फंसाने की साजिश को फसाने की साजिश की जा रही है। ये लोग पहले आरोप गढ़ते हैं. फिर जेल भेजते हैं। बतादें कि LG विनय सक्सेना ने सीबीआई जाँच की सिपारिश की।
केजरीवाल ने बीजेपी वालों को सावरकर की औलाद बताया और कहा की हम भगत सिंह की हैं, हमे आदत है जेल जाने की। आगे उन्होंने कहा कि ये लोग हमारे पीछे क्यों पड़े हुए हैं। जब से पंजाब में “आप” ने जीत हासिल की है तभी से यह हमारे पीछे पड़ी है। ये लोग नहीं चाहते कि आम आदमी पार्टी देश भर में विस्तार करे। इन्होंने न जाने कितनों पर कीचड़ उछाला लेकिन हमसे कीचड़ चिपका नहीं। आम आदमी पार्टी पूरे देश में लोगों की उम्मीद बन चुकी है। उन्होंने कहा कि आज देश का आदमी चाहता है कि देश में भ्रष्टाचार खत्म हो, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, अस्पताल मिले। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यकाल में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को लेकर बहुत काम हुआ है।