National Herald Case: 25 के बजाय सोनिया 26 जुलाई को होंगी ईडी के समक्ष प्रस्तुत, भेजा गया नया समन

National Herald Case: 25 के बजाय सोनिया  26 जुलाई को होंगी ईडी के समक्ष प्रस्तुत, भेजा गया नया समन
नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ने एक नया समन भेजा है। इसके मुताबिक ईडी ने अब सोनिया गांधी को 25 जुलाई के बजाय 26 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस नए समन को लेकर बोले – “पहले उन्होंने पूछताछ के लिए सोमवार (25 जुलाई) को बुलाया था, लेकिन अब वे कह रहे हैं कि वे उस दिन सुविधाजनक स्थिति में नहीं हैं। वे दूसरी तारीख मांग रहे हैं।”
इससे पूर्व प्रवर्तन निदेशालय के सामने सोनिया गांधी 21 जुलाई को तलब हुईं थी, जहां उनसे  तकरीबन दो घंटे से ज्यादा वक्त तक ईडी के अफसरों ने सवाल जवाब किए । जिसके बाद उन्हें फिर से 25 जुलाई को बुलाया गया था।
गौरतलब है कि यह मामला यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय नियमितताओं से संबंधित है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी यंग इंडियन के शेयरहोल्डर में से हैं। सोनिया को पहले भी दो बार तलब किया गया था लेकिन वो कोविड के कारण पेश नही हो पाईं थीं। इसी मामले में राहुल गांधी से भी पांच दिन पूछताछ हो चुकी है।
Previous articleCM केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना – पहले आरोप गढ़े जाते हैं, फिर भेजते हैं जेल
Next articleकेंद्रीय गृह मंत्री शाह का गुजरात दौरा आज, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत