प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ प्रोग्राम के जरिए एक बार फिर देश को संबोधित कर रहे हैं। यह इस प्रोग्राम का 91वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने कहा, इस बार ‘मन की बात’ बहुत महत्वपूर्ण है। इसका कारण है, इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आज़ादी के 75 साल पूरे करेगा। हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक क्षण के चश्मदीद बनने जा रहे हैं। भगवान ने ये हमें बहुत बड़ा सौभाग्य दिया है।
पीएम ने शहीद उद्यम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, आज के ही दिन हम सभी भारतवासी, शहीद उद्यम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं। मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व योगदान दिया है।
Under Azadi Ka Amrit Mahotsav, between August 13 to August 15, 'Har Ghar Tiranga' movement, will be held. You should become a part of this movement and unfurl the national flag atop your home: PM Narendra Modi on 'Mann ki Baat'
— ANI (@ANI) July 31, 2022
पीएम ने लोगों से तिरंगा फहराने की अपील की
पीएम ने कहा, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, 13 से 15 अगस्त तक, एक विशेष अभियान ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का अंग बनकर 13 से 15 अगस्त तक आप अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं।