प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से रेड में दस जनपथ पर हुई मीटिंग के दस्तावेजों की भी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि एजेंसी इस केस से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोगों के यहां भी रेड डाल सकती है।
सोनिया और राहुल गांधी से ईडी ने की थी पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर इससे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 21,26 और 27 जुलाई को तीन बार सवाल जवाब के लिए तलब किया। इस दौरान अलग-अलग सेशन में लगभग 11 घंटे तक सोनिया गांधी से कई प्रश्न किए गए।
Enforcement Directorate today carried out searches at multiple locations in Delhi and other places in the alleged National Herald money laundering case pic.twitter.com/WOOEwzkml7
— ANI (@ANI) August 2, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी कई बार सवाल जवाब के लिए तलब किया था। एजेंसी ने राहुल गांधी से भी अलग-अलग सेशन में लगभग 50 घंटे पूछताछ की थी।
वहीं ED की तरफ से पूछताछ का कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता देशभर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना था कि, जब ED 10 वर्ष पूर्व ही इस मामले को बंद कर चुकी है, तो फिर किसके कहने पर इसे पुनः खोला गया। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लेकर भाजपा की मोदी सरकार की तरफ राष्ट्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया।
Delhi | ED raids are underway at multiple locations in Delhi pertaining to alleged National Herald money laundering case pic.twitter.com/fUmD1YxI9a
— ANI (@ANI) August 2, 2022