Uttarakhand weather: 3 जिलों में भीषण बारिश का येलो अलर्ट, 14 स्टेट हाईवे सहित 229 मार्ग अवरुद्ध

Uttarakhand weather: 3 जिलों में भीषण  बारिश का येलो अलर्ट, 14 स्टेट हाईवे सहित 229 सड़कें अवरुद्ध

उत्तराखंड के कई शहरों में आज भी मौसम खराब बना हुआ है। वहीं, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में आगामी 24 घंटे में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इसको देखते हुए मौसम विशेषज्ञों ने येलो अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं आगामी एक दिन  के अंदर मैदान से लेकर पहाड़ तक रिमझिम बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में भीषण बारिश की उम्मीद है। बाकी जनपदों में तेज तड़क के साथ हल्की से लेकर मध्यम वर्षा की संभावना है। राजधानी दून के आसमान में मेघ छाए हुए रहेंगे।

 नदी में फंसी कार को रेस्क्यू किया गया

वहीं, ऋषिकेश में सोमवार रात उफनती बीन नदी में एक कार फंस गई। कार में नोएडा के दो और ऋषिकेश का एक युवक सवार था। सूचना मिलते ही SDM की टीम घटना स्थल  पहुंची और गाड़ी को रेस्क्यू किया गया। इस वक्त गंगा का पानी काफी बढ़ गया है। गंगा चेतावनी स्तर से 80 मीटर नीचे बह रही है। वर्षा के बाद जाखन, सौंग, सुसवा, बीन और चंद्रभागा नदी का पानी भी बढ़ा हुआ है।

राज्य में 14 स्टेट हाईवे समेत 229 सड़कें बंद

राज्य में हुई भीषण बारिश के बाद सड़कों पर मालवा और बोल्डर आने से 14 स्टेट हाईवे सहित कुल 229 मार्ग बंद हैं। सोमवार को 86 मार्गों को खोला जा सका। सड़कों को खोलने के काम में 297 JCB मशीनों को लगाया गया। लगातार हो रही वर्षा के करण सड़कों को खोलने के काम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

Previous articleयूपी में मोहर्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम , PAC की 152 कंपनी व 11अर्धसैनिक बल की कंपनियों को उपलब्ध कराया गया
Next articleED ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस पर मारी रेड ,राहुल और सोनिया से भी की थी पूछताछ