उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृहस्पतिवार यानी आज आजमगढ़ जिले को 143 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उपहार देंगे। इसमें 31 परियोजाओं का उद्घाटन और 19 का अभिमुखीकरण शामिल है। तगभग साढे तीन घंटे के दौरे में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी उ0प्र0 के जनपद आजमगढ़ में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था, के संबंध में #Spazh का आधिकारिक वक्तव्य। pic.twitter.com/NLTAA3Tgqg
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) August 3, 2022
लोकसभा उपचुनाव में मिली पार्टी को जीत के बाद योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ यह पहला दौरा है। उनके आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वाराणसी जोन के 8 जनपदों की पुलिसबल चप्पे-चप्पे की निगरानी करेगी। ADG जोन रामकुमार ने स्वयं योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा की जिम्मेदारी को संभाल लिया है। बुधवार को बाहर से आई पुलिसबल को उन्होंने पुलिस लाइन में ब्रीफ किया। सीएम योगी सुबह 11.45 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ पुलिस लाइन में उतरेंगे।