ब्रिटिश PM के ‘ठुमके’ देख स्कूली बच्चे और अफसर लगे हंसने, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: एक वीडियो में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे थिरकते हुए दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. वह कुछ स्कूल के बच्चों के साथ ठुमकती नजर आ रही हैं. पीएम का डांस देख अफसर और बच्चे भी हंसने लगे. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ब्रिटिश पीएम के अनोखे डांस की तारीफ की, जबकि कुछ लोगों ने इसे मजाक के तौर पर लिया.

ये भी पढ़ें- ‘प्रमोशन में आरक्षण का केंद्र का प्रस्ताव वोट बैंक की राजनीति’

यह डांस वीडियो उस समय का है जब ब्रिटिश पीएम अपने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थीं. अपने तीन दिवसीय दौरे पर पीएम केपटाउन शहर पहुंचीं थीं. उस दौरान ब्रिटिश पीएम यहां के मकजी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में गईं थीं, जहां पर उन्होंने बच्चों के साथ थोड़ी सी मस्ती भी की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 61 वर्षीय मे किसी बच्चे की तरह डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.

जिस समय मे स्कूल पहुंचीं, उस समय स्कूली बच्चे उनके स्वागत के लिए खड़े थे और वहां का पारंपरिक नृत कर रहे थे. बच्चों को देख मे खुद को रोक नहीं सकीं और थिरकने लग गईं. देखें, थेरेसा मे का डांस वीडियो-


बता दें कि, थेरेसा मे ने 2016 में पीएम पद संभाला था. वह मार्गरेट थैचर के बाद दूसरी महिला ब्रिटिश पीएम बनी हैं. ब्रेग्जिट के बाद थेरेसा ने विश्व में ब्रिटेन के लिए ‘साहसिक और नई सकारात्मक भूमिका’ निभाने का संकल्प लिया है. ब्रिटिश संसद में वह 1997 से सदस्य हैं. इससे पहले मे डेविड कैमरन के मंत्रिमंडल में गृहमंत्री भी रही थीं. इसके साथ ही वह बीते पांच दशकों में सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री रहने वाली सांसद हैं.

ये भी पढ़ें- क्यों हुई थी भीमा-कोरेगांव हिंसा, जानें पूरा मामला !

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles