वाशिंगटन : देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले के प्राचीर से हिंदुस्तान के आगामी 25 वर्ष में विकसित राष्ट्र बनाने की ख्वाब बुना. उन्होंने भारत के नौजवानों से इस ख्वाब के लिए जीने और इसे पूर्ण करने का आह्वान किया. मोदी एक बार फिर स्वदेशी पर बल दिया. इस पर अमेरिका में इंडिया के एंबेसडर तरणजीत सिंह संधू का कहना है कि हिंदुस्तान समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की उम्मीद रखता है और अमेरिका आगामी 25 सालों में उसकी इस यात्रा में महत्वपूर्ण साझेदार होगा
तरणजीत सिंह सिंधु बोले, ‘भारत-अमेरिका की साझेदारी दोनों देशों तथा विश्व के लिए सबसे अहम रिश्तों में से एक बन गई है.’ अमेरिका में भारतीय राजदूत ने कहा, ‘चूंकि भारत सकारात्मक प्रगति कर रहा है तो हमें भविष्य की पीढ़ियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और कार्य करना पड़ेगा. जैसा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपील की है…आने वाले 25 सालों की यात्रा एक नए भारत का निर्माण करेगा. इस ‘अमृत काल’ का लक्ष्य समृद्धि की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करना है.’