केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार यानी बीते कल नगालैंड की राजधानी कोहिमा में सतत विकास को सशक्त करने के लिए साझेदारी पर आधारित तीन दिवसीय ‘CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) और निवेश सम्मेलन 2022’ का शुभारंभ किया। वित्तमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर का यह राज्य उद्योगों और निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प होना चाहिए।
Smt @nsitharaman attends a special interaction with CEOs/CXOs following the Nagaland CSR & Investment Conclave 2022 in Kohima. Shri @Neiphiu_Rio, Hon’ble Chief Minister of Nagaland, and Shri R Dinesh – President Designate of @FollowCII, were also present on the occasion. pic.twitter.com/7ceqAVlI2x
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) August 22, 2022
हालांकि, निर्मला सीतारमण ने भरोसा जताया कि कॉन्क्लेव में कंपनियों के आने से संभावनाएं बनी हैं। और ज्यादा कंपनियां प्रदेश में आएंगी और इन्वेस्टमेंट करेंगी। IDAN द्वारा आयोजित यह नागालैंड में अपनी तरह का पहला सीएसआर (Corporate Social Responsibility) सम्मेलन है। इसका मोटिव व्यापार से व्यवसाय और व्यापार से सरकार की बातचीत पर ध्यान केंद्रित करना है।
Watch: Smt @nsitharaman dons traditional Naga attire before delivering a special address at the Nagaland CSR & Investment Conclave 2022 in Kohima. pic.twitter.com/65ZthcJaMg
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) August 22, 2022
इस सम्मेलन में देश के अनेक हिस्सों से 100 से ज्यादा कॉर्पोरेट कंपनी और इन्वेस्टर हिस्सा ले रहे हैं।