साउथ अमेरिका के अपने पहले दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्राजील के समकक्ष कार्लोस फ्रैंक से मिले। जयशंकर ने 8वीं इंडो-ब्राजील कॉमन कमीशन मीटिंग में सह-अध्यक्षता की और व्यापार, निवेश तथा कांसुलर संबंधित अन्य मसलों पर गहन बातचीत की।
भारतीय विदेश मंत्री ने ब्राजील के समकक्ष कार्लोस फ्रैंका के साथ ब्रॉडकास्टिंग और टैक्सेशन के क्षेत्र में समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए और ब्रिक्स, IBS, UN, G-20 तथा यूक्रेन युद्ध पर अपने विचार एक दूसरे से साझा किए ।
एस. जयशंकर ने एक ट्वीट में लिखा, ‘कार्लोस फ्रैंका के साथ 8वीं इंडो-ब्राजील कॉमन कमीशन मीटिंग बेहद महत्वपूर्ण रही। गहन बातचीत में ट्रेड और इन्वेस्टमेंट, पेट्रोलियम, जैव ईंधन, खाद्य तेल और खनिज, स्वास्थ्य, फार्मा, पारंपरिक चिकित्सा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कृषि और पशुधन, अंतरिक्ष, रक्षा, आतंकवाद का मुकाबला और कांसुलर डोमेन शामिल रहे। भारतीय विदेश मंत्री ने ब्रासीलिया के सिटी पार्क में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने यहां भारतीय मूल के लोगों से भी बातचीत भी की।
Thank FM Carlos França for a warm, hospitable and a productive meeting
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 24, 2022