jammu: कांग्रेस नेता गुलाम नबी ने पार्टी की सदस्यता समेत सभी पदों से दिया इस्तीफा, काफी वक्त से थे खफा

jammu: कांग्रेस नेता गुलाम नबी ने पार्टी की सदस्यता समेत सभी पदों से दिया इस्तीफा, काफी वक्त से थे खफा

Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने दल को अपना त्याग पत्र दे दिया है। इसके पीछे की वजहों से अभी पर्दा नही उठ सका है। वो काफी अरसे से दल की नीतियों को लेकर खफा चल रहे थे और जम्मू में जो पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी थी उससे वो पहले ही इस्तीफा दे चुके थे।

पार्टी अध्यक्ष को लिखे पत्र में नेहरू, संजय का जिक्र

गुलाब नवी आजाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कांग्रेस से जुड़ने का जिक्र किया है। नवी ने पत्र में लिखा है कि छात्र जीवन में महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुभाष चंद्र बोस और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरित हुआ था। उन्होंने आगे लिखा कि 1975-76 में संजय गांधी के आग्रह पर जम्मू-कश्मीर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी। नवी ने कहा कि उन्होंने बिना किसी स्वार्थ भाव के दशकों तक दल की सेवा की है।

Previous articleआज सेवारिवृत होंगे भारत के प्रधान न्यायाधीश एनबी रमण,अपने कार्यकाल के दौरान 224 जजों को कर चुके हैं नियुक्त
Next articleब्राजीली समकक्ष से मिले भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर,रक्षा और पेट्रोलियम सहयोग पर हुई बातचीत