2022 विधानसभा चुनाव के दौरान उग्र भाषण देने के केस में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी ने एक बार फिर उच्च न्यायालय से गुहार लगाई है। इस पर उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दाखिल कर केस में दाखिल आरोप पत्र को निरस्त करने की अपील की है।
सर्वोच्च न्यायालय ने इस केस में मऊ सदर से विधायक अब्बास को अंतरिम राहत देते हुए आरोप पत्र दाखिल होने तक गिरफ्तारी रोक दी थी। पुलिस ने अब केस में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
एडवोकेट उपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि अब्बास ने आरोप पत्र को निरस्त कराने के लिए याचिका दायर की है। केस लिस्टेट होकर अदालत में पेश होगा। अब्बास अंसारी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने भाषण में अफसरों से हिसाब-किताब बराबर करने की बात कही थी। जिस पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी।
केस में अब्बास अंसारी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी। उच्च न्यायालय ने अंतरिम राहत देते हुए आरोप पत्र दायर होने तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इसके पश्चात पुलिस ने 11 मई को आरोप पत्र दाखिल कर दिया है और वह इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।