राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने के प्रस्ताव को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) की स्वीकृति मिल गई है। NDMC की स्पेशल मीटिंग में राजपथ का नाम बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। जिसके बाद अब राज पथ के नाम का बोर्ड हटाकर कर्तव्य पथ के नाम के बोर्ड लगाए जाएंगे।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का मार्ग राजपथ है। इसकी लंबाई 3 किलोमीटर है। प्रतेक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर ही परेड निकलती है।
वहीं, दिल्ली नगर पालिका परिषद की बैठक में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, सतीश उपाध्याय, कुलजीत चहल सहित लगभग सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। वहीं, दिल्ली के सीएम केजरीवाल व NDMC सदस्य अरविंद केजरीवाल एक बार फिर मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं।