नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के चाइनीज गांधी वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि क्या भाजपा को नही पता कि कैलाश मानसरोवर चीन का अभिन्न अंग है.
सुरजेवाला ने भाजपा पर राहुल की मानसरोवर यात्रा से चिड़ने का आरोप लगाते हुए पुछा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा से इतनी समस्या क्यों है.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया. अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं और भाजपा उस पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है.
BJP's criticism of #RahulGandhi ji's #KailashMansarovarYatra is totally misplaced n inappropriate. Rahul ji is going on a pilgrimage n for worshiping #LordShiva, it is a holy journey, but BJP is playing politics.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 31, 2018
बता दें कि शुक्रवार को राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर भाजपा ने सवाल उठाए थे. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि राहुल को चीन से इतना प्यार क्यों है. न सिर्फ इतना बल्कि राहुल पर हमला करते हुए पात्रा ने उन्हें चाइनीज गांधी तक कह डाला. उन्होने राहुल गांधी पर चीन का प्रचार करने का आरोप भी लगाया था.
Rahul Gandhi and China : Addiction, obsession or something else? pic.twitter.com/tXDe2i8Ch2
— BJP (@BJP4India) August 31, 2018
संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर सवाल उठाते कहा कि वो डोकलाम विवाद के समय चीनी राजदूत से मिलते हैं लेकिन जब बर्लिन में डोकलाम पर पूछा गया तो उन्हें उसकी कोई जानकारी नही थी.