CM शिवराज का ‘बाहुबली अवतार’ वाला वीडियो देख कांग्रेस बोली- ‘वक्त बताएगा कौन बाहुबली कौन भल्लालदेव’

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही भाजपा और कांग्रेस के बीच ‘डिजिटल हमला’ शुरू हो गया है. दोनों ही पार्टियों ने इसकी तैयारी काफी समय पहले से कर दी थीं. मध्य प्रदेश में इस समय सीएम शिवराज सिंह चौहान का ‘बाहुबली अवतार’ वाला वीडियो खूब सुर्खिंयां बटोर रहा है तो वहीं राज्य के बाहर भी इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. बीजेपी समर्थकों द्वारा बनाए गए इस वीडियो को ‘मध्य प्रदेश का बाहुबली’ का नाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें- अमर सिंह बोले- मुलायम अपने जीते जी देखेंगे सपा की सियासी ‘शवयात्रा’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान के अलावा कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद ऐसा लग रहा है कि, मध्य प्रदेश में ऐसे वीडियो की बाढ़ आने वाली है. अब इस वीडियो के जवाब में कांग्रेस के वीडियो का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.


वीडियो में सीएम शिवराज बाहुबली के किरदार में दिखाये गये हैं जो कि महिष्मती साम्राज्य के राजकुमार हैं. इस वीडियो में शिवराज कहते हैं कि, शिवराज सिंह चौहान, यानी मैं मध्य प्रदेश के लोगों के सम्मान, संपत्ति और प्रतिष्ठा की रक्षा करूंगा. मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा फिर चाहे मुझे जान देनी पड़े. वहीं वीडियो में ‘कटप्पा’ की भूमिका में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिखायी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी के 16 जिलों में खुलेंगे आयुष अस्पताल, एक छत के नीचे मिलेगा सभी विधाओं का इलाज

इस वीडियो के आखिरी में शिवराज और ज्योतिरादित्य मैदान में युद्ध करते दिखाई देते हैं. वीडियो में सिंधिया को भल्लालदेव के रूप में दिखाया गया है जो कि बाहुबली फिल्म में खलनायक भूमिका में है.

बता दें, भाजपा ने इस वीडियो से अपना पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी कहा कि इस वीडियो को कुछ समर्थकों द्वारा बनाया गया होगा. इसमें पार्टी की किसी प्रकार की भूमिका नहीं है. वीडियो वायरल होने के बाद नाराज कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता शोभा ओझा का कहना है कि यह तो वक्त बतायेगा कि कौन बाहुबली है और कौन भल्लालदेव.

ये भी पढ़ें- सलमान ने किरण रिजिजू का फिटनेस चैलेंज किया स्वीकार, शेयर किया वीडियो

Previous articleसिर्फ सीटों का बंटवारा नहीं, नीतीश से भी बड़ी दिक्कत है उपेंद्र कुशवाह को!
Next articleभाजपा ने राहुल को कहा चाइनीज गांधी, कांग्रेस बोली- राहुल की मानसरोवर यात्रा से चिढ़ गए हैं पीएम मोदी