ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ 2 को आज पूरा विश्व आखिरी सलामी देगा। अंतिम संस्कार की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। आज होने वाले इस आयोजन को बीते 100 वर्षों का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताया जा रहा है। क्वीन को आखिरी विदाई देने के लिए लगभग 100 देशों के प्रेसिडेंट और पीएम ब्रिटेन पहुंचे हैं.
इसके अतिरिक्त 10 से अधिक छोटे देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। वेस्टमिंस्टर एबे में होने वाले आयोजन में हिस्सा लेने के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, चीन के वाइस प्रेसिडेंट वांग क्विशान और अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडन लंदन पहुंच चुके हैं। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। वहीं महारानी के अंतिम संस्कार के वक्त पूरे ब्रिटेन में दो मिनट का राष्ट्रीय मौन रखा जाएगा।
President Droupadi Murmu meets King Charles III at Buckingham Palace
Read @ANI Story | https://t.co/W7KLQhpSea #DroupadiMurmu #KingCharlesIII #BuckinghamPalace pic.twitter.com/UDwCQzPz44
— ANI Digital (@ani_digital) September 19, 2022
London, UK | Visitors mourn death of Queen Elizabeth II; senior citizens & children stand in long queues to pay their tributes.
I'll continue to sit on my small stool till her funeral is over, I loved the Queen: Local
Queen's funeral scheduled for Sept 19 at Westminster Abbey pic.twitter.com/aDcPcDfn0f
— ANI (@ANI) September 18, 2022
गौरतलब है कि 1क्वीन एलिजाबेथ-II का 8 सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में देहांत हो गया था। 96 वर्ष की आयु में महारानी ने आखिरी सांस ली। ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने लगातार कई देशों के प्रमुख पहुंच रहे हैं। आपको मालूम हो कि क्वीन के राजकीय अंतिम संस्कार के लिए ब्रिटेन के 100 से ज्यादा थियेटरों और पार्कों में बिग स्क्रीन लगाई जा रही है।