Friday, April 4, 2025

कपिल शर्मा स्टारर ‘zwigato’ का अंतरराष्ट्रीय ट्रेलर जारी , फ़ूड डिलीवरी बॉय के रोल में दिखे एक्टर

टोरंटो इंटरनेशनल फेस्टिवल में सफल वर्ल्ड प्रीमियर के बाद, अब अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास (Nandita Das) इनिशिएटिव्स की Zwigato द बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फैंस का प्यार पाने के लिए पूरी तरह तैयार है. ज़्विगाटो का इंटरनेशनल ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.

अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स लेकर आ रहे हैं ‘ज़्विगाटो’ इस मूवी  को दास ने स्वयं निर्देशित भी किया है. मूवी एक फैक्ट्री के एक्स फ्लोर मैनेजर के बारे में है जो महामारी के दौरान उसकी नौकरी छूट जाती है. फिर वह एक फ़ूड डिलीवरी बॉय  के तौर पर काम करता है, फीडबैक और इन्सेन्टिव्स पाने के लिए जूझता है.

Zwigato मूवी में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दो बच्चों के बाप का किरदार निभा रहे हैं. साथ ही ज्विगेटो  में वो एक डिलीवरी बॉय की रोल प्ले करते नजर आएंगे. कपिल शर्मा का फिल्म में रोल काफी सीरियस होगा. इससे पूर्व आपने कॉमेडी किंग शर्मा का ऐसा अंदाज नहीं कभी नहीं देखा होगा. फिल्म का डायरेक्शन नंदिता दास ने किया है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles