अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ बनी सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म


नई दिल्लीः बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है इस फिल्म ने अबतक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की सफलता में एक कड़ी और जुड़ गई है फिल्म ‘गोल्ड’ सऊदी अरब में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्‍म भी बनने जा रही है.

फिल्म ‘गोल्‍ड’ से पहले रजनीकांत की सोशल ड्रामा पर आधारित फिल्म ‘काला’ को भी इस सऊदी अरब में रिलीज किया गया था. ट्वीट के जरिए अक्षय ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है. उन्‍होंने लिखा है, ‘मुझे आप लोगों को बताने में खुशी हो रही है कि ‘गोल्‍ड’ बॉलीवुड में अब तक की पहली ऐसी फिल्‍म है जिसे सऊदी अरब में रिलीज किया जाएगा’

फिल्म ‘गोल्‍ड’ 1948 के लंदन ओलिंपिक में भारत द्वारा शानदार जीत के गौरवशाली क्षण पर आधारित है. इस फिल्‍म में अक्षय कुमार साथ मौनी रॉय, कुनाल कपूर, विनीत कुमार सिंह ने भी बेहतरीन किरदार निभाया है. इस फिल्‍म को 15 अगस्त को रिलीज किया गया था.

फिल्म ‘गोल्ड’ सन् 1948 के लंदन ओलंपिक की कहानी पर आधारित है. जिस समय भारत ने अपना वर्चस्व कायम किया था. इस घटना के ऐतिहासिक होने के पीछे एक वजह यह भी है तब यहां पर भारतीय हॉकी टीम आजादी के सिर्फ एक साल बाद ही खेल रही थी. ‘गोल्ड’ में जोश से भरी भारतीय हॉकी टीम के सफर को दर्शाया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles