68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शुक्रवार यानी आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिए जाएंगे. फिल्मी दुनिया की कई नामों को अलग-अलग श्रेणी में पुरस्कार दिया जाएगा. इनमें सुपरस्टार अजय देवगन और आशा पारेख जैसे नाम भी सुमार हैं. सभी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने हाथों से पुरस्कृत करेंगी. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान इस वर्ष जुलाई में किया गया था.
एक्टर अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था. इसी कार्यक्रम में पिछले जमाने की फेमस एक्ट्रेस आशा पारेख को भी दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा. बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के लिए सोरारई पोट्रु को तो बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपर्णा बालामुरली को साउथ फिल्म के लिए नामित किया गया है.
महान अभिनेत्री #आशा_पारेख को भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान के लिए 30 सितंबर, 2022 को 68वें #राष्ट्रीय_फिल्म_पुरस्कार (2020) समारोह में #दादा_साहब_फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
📽️आइए एक नज़र डालें उनके दशकों लंबे सफ़र पर👇
@ianuragthakur @official_dff @PIBHindi pic.twitter.com/BblnDq2ZjH— सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (@MIB_Hindi) September 29, 2022
आपको बता दें कि ये राष्ट्रीय पुरस्कार साल 2020 के लिए दिए जाएंगे. कोरोना महामारी और फिर लॉकडाउन के चलते यह कार्यक्रम पहले नहीं आयोजित हो पाया था . प्रति वर्ष यह आयोजन फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा आयोजित किया जाता है. जो कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है