नई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद से भाजपा की राज्य इकाइयां उन्हें श्रद्धांजली दे रही हैं औऱ उन पर बड़े-बड़े कार्यक्रम ऱख रही है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा ने भी गुरूवार को अटल बिहारी वाजपेयी के लिए श्रद्धांजली समारोह रखा.
लेकिन ये समारोह कश्मीर भाजपा के लिए ही मुसीबत बन गया. जनसत्ता की खबर के मुताबिक गुरूवार को हुए श्रद्धांजली समारोह में भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने पार्टी के स्थानीय नेताओं पर ही शोषण के आरोप लगा दिए. जम्मू कश्मीर की भाजपा महिला नेता प्रिया जराल ने पार्टी के नेताओं द्वारा शोषण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वाजपेयी महिलाओं के शोषण के खिलाफ बोला करते थे.
प्रिया जराल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा मातृ शक्ति की रक्षा करें. हालांकि समारोह में मौजूद जम्मू कश्मीर के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और विधानसभा स्पीकर निर्मल सिंह ने प्रिया को रोकने की भी कोशिश की. लेकिन वो नही रूकी और एक के बाद एक आरोप मंढ़ती रही. प्रिय जराल ने ये तक कह दिया की पार्टी में महिलाओं का कोई सम्मान ही नही है.
उन्होने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि वो उस तरह की महिला नही हैं जो चुप बैठ जाएंगी. प्रिया जराल ने अपने आरोपों में ये भी कहा कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने उनसे कहा कि उनका प्रमोशन तभी होगा जब ऊंचे स्तर पर उनका कोई जुगाड़ होगा. बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर अब कांग्रेस ने सियासत शुरू कर दी है, कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने इसमें जांच की मांग की है.