इस माह के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले इंडियन क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। स्टार फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह के इंजर्ड होने के बाद अब मीडियम पेशर दीपक चाहर भी चोटिल हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पहले मुकाबले से पहले हुए अभ्यास सत्र के दौरान घुटना मुड़ने के चलते चाहर के बचे हुए दो मैचों में खेलने की उम्मीद नहीं है।
चोटिल होने के बाद चाहर को एक बार फिर बैंगलोर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पहुंचाया गया है। जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के इंजर्ड होकर टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद यह इंडिया के लिए तीसरा बड़ा झटका है। IPL 2022 से पूर्व चोटिल होने के बाद दीपक चाहर लंबे वक्त तक टीम से बाहर चल रहे थे। उन्हें टी20 विश्व कप के लिए स्टैंडबाई प्लेयर्स में शामिल किया गया था और बुमराह की जगह पर वे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अफसर ने बताया कि , ‘हमें जल्द ही चाहर पर अपडेट मिलेगा। मुकाबले से पहले शाम को उन्हें पीठ में दर्द हुआ और वह बिल्कुल भी ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें NCA भेजने का निर्णय लिया, जहां आगे स्कैन किया जाएगा। फिलहाल यह पीठ और कूल्हे की चोट समझ में आ रही है।’