ज्ञानवापी मामले मे मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होगी या नहीं, आज आएगा आदेश

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के वजूखाने से प्राप्त शिवलिंग की कार्बन डेटिंग (Carbon Dating) या वैज्ञानिक तरीके से होगी या नहीं, इस केस में आज बनारस की कोर्ट  (Varanasi Court) अपना निर्णय सुनाएगी। इससे पूर्व अदालत ने सुनवाई के लिए 12 अक्टूबर का दिन निर्धारित किया था लेकिन अधिवक्ता के मौत के चलते सुनवाई को स्थगित करना  पड़ गया था। जिसके पश्चात अदालत ने सुनवाई के लिए आज यानी 14 अक्टूबर की तारीख दी थी।

न्यायालय आज तय करेगी कि कार्बन डेटिंग से ज्ञानवापी प्रांगण की जांच करानी है या नहीं? गौरतलब है कि वजूखाने से प्राप्त शिवलिंग (Shivling) को लेकर विवाद काफी वक्त से चल रहा है। एक तरफ मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बता रहा है तो दूसरी तरफ हिंदू पक्ष शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की मांग कर रहा है।

दरअसल, कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की अपील को लेकर दिल्ली की राखी सिंह और वाराणसी की चार महिलाओं ने अदालत में याचिका दाखिल की है। केस की सुनवाई जिला न्यायमूर्ति डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट कर रही है। न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात 11 अक्टूबर को आदेश सुरक्षित रख लिया था।

ऐसे में कोर्ट में अगर किसी पक्ष की तरफ से कोई नई आपत्ति नहीं आती है तो आज इस केस में फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है। वहीं कोर्ट की तरफ से आदेश आने की संभावनाओं के बीच दोनों ही पक्ष अपने अधिवक्ताओं के साथ संपर्क कर निर्णय की संभावना और परिणाम के साथ ही आगे की रणनीति को लेकर मंथन कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles