Bhai Booj 2022 Date: इस साल के भाई दूज को किस दिन मना रहे हैं आप ? ये है सही दिन और समय

Bhai Booj Date in India Calendar: कार्तिक महीने के शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष 5 दिन के दीपावली पर्व के कुछ त्यौहारों के तारीखों  को लेकर खास परेशानियां बनी हुई है, जिससे लोगों के मन में प्रश्न खड़े हो रहे है कि इस वर्ष भाई दूज का पर्व  किस तिथि को मनाएंगे। भाई दूज 26 अक्‍टूबर को मनाई जाएगी या 27 अक्टूबर को मनाना उचित रहेगा। इसके साथ ही धनतेरस को लेकर भी 22 व 23 को लेकर कई लोग परेशान हैं।

पौराणिक मान्यतों और कथाओं के मुताबिक भाई दूज के दिन यमराज अपनी बहन यमुना के घर दोपहर के वक्त पधारे थे और बहन की पूजा स्वीकार कर उनके घर भोजन किए थे।

तब यमराज ने वरदान में बहन यमुना से कहा  कि यम द्वितीया यानी भाई दूज की तिथि जो भाई अपनी बहनों के घर आकर यम द्वितीय का पर्व मनाएगा और उनके हाथों से बना भोजन करेगा, उसे नर्क में नहीं ले जाया जाएगा। इसलिए भाई दूज दोपहर के वक्त मनाना अच्छा होता है। यम द्वितीय के दिन यमराज, यमदूत और चित्रगुप्त की पूजा – पाठ किया जाता है।

पंचाग के मुताबिक इस वर्ष 2 दिन यानी की 26 और 27 अक्टूबर को कार्तिक मास के शुक्‍ल पक्ष की  द्वितीया तिथि लग रही है। द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर को दिन में 2 बजकर 43 मिनट से लेकर 27 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगी।

ऐसे में दोपहर को भाई दूज मनाने की मान्यता के मुताबिक 26 अक्टूबर को ही यम द्वितिया का त्योहार मनाना शास्त्र के अनुकूल रहेगा। वहीं जो लोग उदया तिथि के मुताबिक इस पर्व को मना रहे हैं, उन्‍हें दोपहर 12 बजकर 42 मिनट से पूर्व भाई दूज की पूजा कर लेनी चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles