DA Hike: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश ,प्रदेश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए पुलिसकर्मियों को 500 रुपये व्हीकल अलावेंस दिए जाने की घोषणा की है.
शुक्रवार यानी आज रिजर्व पुलिस लाइन, लखनऊ में ‘पुलिस स्मृति दिवस परेड’ को संबोधित करते हुए सीएम योगी बोले, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुलिसकर्मियों को दिये जाने वाले 200 रुपये साइकिल भत्ते को बढ़ाकर 500 रुपये मोटर साइकिल भत्ता किये जाने की घोषणा करता हूं.’’ उन्होंने आगे कहा कि शासन ने पुलिस कर्मियों को ई-पेंशन पोर्टल से जोड़ने का भी फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि पुलिसकर्मियों का पांच लाख रुपये तक का हेल्थकेयर बिल जिसकी स्वीकृति शासन द्वारा की जाती थी, उसके लिए पुलिस महानिदेशक (DGP) को अधिकृत किया गया है.
अपने कर्तव्य पालन के मार्ग में सर्वोच्च बलिदान देने वाले समस्त निष्ठावान एवं प्रतिबद्ध पुलिस कार्मिकों को आज 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर विनम्र श्रद्धांजलि।
जय हिंद!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 21, 2022
पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस पवित्र भाव को लेकर हमारी सेना, अर्द्धसेना और पुलिस बल के जवान अपने जीवन का संकल्प बनाकर देश की बाह्य सुरक्षा हो या आंतरिक सुरक्षा, उसे बनाए रखने के जिस निष्ठा के साथ कार्य करते हैं, यह पुलिस स्मृति दिवस उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने और जवानों के प्रति नमन का अवसर है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे जांबाज पुलिसकर्मियों का सर्वोच्च बलिदान हमें कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा, मनोयोग और दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है.
उत्तर प्रदेश पुलिस बल के जवानों के लिए… pic.twitter.com/ssvJ7qXTeo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 21, 2022