ind vs pak match live streaming: टी20 विश्व कप 2022 के विशेष 12 का चौथा मैच हिंदुस्तान और पाकिस्तान के मध्य खेला जाना है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश पूरे मैच का रोमांच खराब कर सकती है। पिछली बार एशिया कप में जब ये दोनों टीमें एक साथ मैदान में उतरी थीं तब इंडिया को असफलता का मुंह देखना पड़ा था। वहीं यूनाइटेड अरब अमीरात में खेले गए टी20 विश्व कप 2021 में पाक ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात देकर 12 मुकाबलों से चलता आ रहा जीत का सिलसिला तोड़ दिया था।
इंडिया और टीम पाक के बीच 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से आठ में टीम इंडिया को और तीन में पाकिस्तान को सफलता प्राप्त हुई है। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के विरोध छह में से पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं।
WE ARE READY! 👍 👍
Just a few minutes away from LIVE action! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/mc9useyHwY #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/X3STyKoqoR
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) विश्व के सबसे बड़े ग्राउंड्स में से एक है। यहां का एवरेज स्कोर 160 से 165 के मध्य है। इस ग्राउंड में आज तक 185 से अधिक रन नहीं बन सके है। ऐसे में आज भी दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच काटें का मैच देखने को मिलेगा। इस ग्राउंड में 15 मुकाबलों में 9 मैच चेज करने वाली टीम ने विजय प्राप्त की हैं।
मुकाबले के दौरान बारिश की 40 प्रतिशत संभावना बताई जा रही है। बीते कुछ दिनों से मेलबर्न में खूब वर्षा हुई है और पूरे वक्त बादल छाया रह रहा हैं। ऐसे में ग्राउंड पर आज भी पूरे दिन बादल के रहने की संभावना है ।
🚨 Toss Update & Team News from MCG 🚨@ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against Pakistan. #T20WorldCup | #INDvPAK
Follow the match ▶️ https://t.co/mc9useyHwY
Here's our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/1zahkeipvm
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022