Dengue Cases: उत्तराखंड में डेंगू के रोगी की संख्या रुकने का नाम नही ले रही है और चिकनगुनिया (Chikungunya) के भी मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में डेंगू के केस 1700 का आंकड़ा डांक चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी किसी डेंगू पीड़ित रोगी की मृत्यु नही हुई है. रोगियों की बढ़ती तादाद के बीच स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट के इंचार्ज सेक्रेट्री स्थिति की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. विभिन्न जनपदों के CMO को डेंगू के बढ़ते केस के चलते नोटिस भी जारी किए गए हैं. उत्तराखंड में 50 से ज्यादा लोगों में चिकनगुनिया पाया गया है. इंचार्ज सेक्रेट्री (हेल्थ) आर. राजेश कुमार ने बताया कि हर तीसरे वर्ष डेंगू का प्रभाव अधिक देखने को मिलता है. उन्होंने बताया कि अभी सिचुएशन कंट्रोल में है. डेंगू की रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश की जा रही हैं.
हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़े की माने तो, राजधानी देहरादून में डेंगू के 1211 केस देखने को मिले हैं. इसके पश्चात सबसे ज्यादा मरीज हरिद्वार में हैं. यहां 238 लोग डेंगू से प्रभावित हैं जबकि पौड़ी जनपद में 132 केस की पुष्टि हुई है. 9 अक्टूबर तक प्रदेश में 1408 केस की पुष्टि की गई थी. देहरादून में 1053, हरिद्वारा में 173, पौड़ी में 101, नैनीताल में 47, टिहरी में 40 और यूएस नगर में नौ लोगों में डेंगू का प्रभाव देखा गया है. पिछले 10 दिनों में ही 300 से ज्यादा केस बढ़ गए हैं. स्वास्थ्य अफसरों के अनुसार बारिश और रिहायशी क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति से डेंगू के मच्छर पैदा हो रहे हैं. लोगों को साफ-सफाई बरतने के सुझाव दिए गए हैं.