Kerala: गवर्नर के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचे सभी नौ वाइस चांसलर , मांगा गया त्यापत्र

Kerala: गवर्नर के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचे सभी नौ वाइस चांसलर , मांगा गया त्यापत्र

केरल के नौ यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर ने त्यागपत्र देने के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के आदेश खिलाफ केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सभी वाइस चांसलर  ने इस्तीफे पर रोक लगाने की अपील की है।  केरल हाई कोर्ट आवेदन पर विचार करने के लिए आज शाम 4 बजे स्पेशल मीटिंग करेगा।

गौरतलब है कि केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के नियमों के उलट सर्वोच्च न्यायालय के हालिया फैसले के मद्देनजर प्रदेश के नौ यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों से सोमवार प्रातः तक त्यागपत्र देने को कहा है। वहीं इस मुद्दे पर सियासी प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं।

गवर्नर का फरमान कानूनी तौर पर टिकेगा नहीं: सीताराम येचुरी

केरल के गवर्नर द्वारा 9 यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर को सोमवार तक त्यागपत्र देने के आदेश पर CPI-M नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि उनके पास इसका कोई राइट नहीं है और न ही संविधान उन्हें ऐसा करने का अधिकार देता है। उन्होंने जो निर्देश जारी किया है..हम समझते हैं कि ये कानूनी तौर पर टिकेगी नहीं।

उन्होंने कहा कि इसके पीछे उनका मकसद साफ है कि केरल की उच्च शिक्षा व्यवस्था पर काबिज होना है और सभी स्थानों  पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं को नियुक्त करना ताकि शिक्षा व्यवस्था बिगड़े और उनकी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण एजेंडा आगे चले।

 

Previous articleUttarakhand: उत्तराखंड में तेजी से पैर पसार रहा है डेंगू, अब तक 1700 रोगियों की हुई पहचान
Next articleT20 World Cup 2022 Points Table : नीदरलैंड को मात देकर पहले स्थान पर पहुंचा बांग्‍लादेश, इंडिया दूसरे नंबर-2 पर खिसका