टॉप T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार के पहुंचने पर कोहली ने लिए मजे, ट्विटर पर लिखा भाऊ सबसे ऊपर !

0
टॉप T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार के पहुंचने पर कोहली ने लिए मजे, ट्विटर पर लिखा भाऊ सबसे ऊपर !

T20 ranking: बांग्‍लादेश के विरुद्ध बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने गए. बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी इस मैच में छोटी लेकिन प्रभावशाली इनिंग खेली. उनके बैट से 16 बॉल पर महत्वपूर्ण 30 रन निकले. SKY के लिए कल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से भी एक खुशखबरी आई. वो ICC की अपडेट टी20 रैंकिंग में टॉप पर आ गए हैं. उन्‍होंने पाकिस्‍तान के बेहतरीन बैटमैन मोहम्‍मद रिजवान को सेकेंड पोजिशन पर धकेलते हुए यह सफलता अपने नाम की. इस घटनाक्रम के पश्चात सोशल मीडिया पर भी विराट विराट और सूर्यकुमार यादव के बीच एक मजेदार कॉमेंट देखने को मिला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

बांग्‍लादेश पर विजय के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया. इस पिक्चर में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, “कैरेक्‍टर एंड कनविक्‍शन” हिन्‍दी में इसका माने होता है चरित्र और दृड़ विश्‍वास.  कोहली मुकाबला जीतने के लिए भारतीय टीम की अप्रोच और आत्‍मविश्‍वास का जिक्र कर रहे थे

इसी बीच विराट कोहली  की फोटो पर स्काई  की भी प्रतिक्रिया आई. सूर्यकुमार यादव ने फिल्‍म पुष्‍पा के अंदाज में इसपर लिखा, “फायर है.” विराट की तरफ से इसपर रिप्लाई देते हुए लिखा गया कि “भाऊ सबसे ऊपर”.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here